बहराइच
आज दिनांक 22.12.2024 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रारंभिक परीक्षा-2024 की प्रथम एवं द्वितीय पाली का आयोजन जनपद बहराइच के 15 परीक्षा केंद्रों पर सफलता पूर्वक किया गया। जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल नेतृत्व में परीक्षा को व्यापक सुरक्षा प्रबंध के बीच पारदर्शी, सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से सकुशल संपन्न कराया गया।
परीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गयी। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनात मिला। केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने हेतु प्रभावी निगरानी रखी गई तथा परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की गई तथा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए केंद्रों पर नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों की सुगम पहुंच सुनिश्चित की गई तथा उनके लिए अनुकूल माहौल प्रदान किया गया साथ ही परीक्षा आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अनुचित गतिविधि पूर्णतया प्रतिबंधित रही।