सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। उनके साथ प्रभारी अनूप गुप्ता एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल भी थे। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों,ब्लॉक प्रमुखों व नगर निगम के पार्षदों के संग भी बैठक कर कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से चलाएं।
उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता बनने से वंचित न रहे।
इन बैठकों में घर महापौर प्रमिला पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण,ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला शुभम बाजपेई,अनुराधा अवस्थी, मनोरमा कठेरिया, गोपाल दीक्षित पार्षद दल के उप नेता सदन नवीन पंडित सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे। इसके पहले जाजमऊ पुल पर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व अनूप गुप्ता का उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पाण्डेय, शिवराम सिंह दिनेश कुशवाहा, अरविंद्र राज त्रिपाठी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया ।