अलीगंज। कहते हैं जहां लगन हो और जीतने की मंशा हो वहां पर हमेशा कामयाबी मिलती है। ऐसी ही लगन लिए वंदना कुमारी में देखने को मिली। दिन-रात मेहनत कर बेटी वंदना कुमारी ने यूपीएससी परीक्षा में 493वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता को बेटी पर गर्व करने का पल तो दिया ही साथ ही जिले का भी नाम रोशन किया है। बेटी ने पूरा श्रेय मां-बाप को दिया।
मा-बाप ने पूरा सहयोग किया और कहा कि तैयारी करो और एक दिन जरूर कामयाबी मिलेगी। परीक्षा पास करने के बाद बधाई देने के लिए घर पर लोग पहुंच रहे है और घरवालों को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे है।
अलीगंज के गांव अमृतपुर की रहने वाली वंदना कुमारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 493वी रैंक हासिल की। इनके पिता आर्मी से रिटायर्ड बाहर सिंह ने बताया कि बेटी ने कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की जिसका परिणाम यह है कि आज बेटी को कामयाबी मिली है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
वंदना कुमारी ने यूपीएससी में तीसरी प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली। बताया कि मोबाइल से दूर रहती थी और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देती थी। नतीजा यह है कि 493वीं रैंक लाकर माता-पिता का सपना साकार कर लिया। वंदना कुमारी ने कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया और माता-पिता ने काफी सपोर्ट किया और उन्होने कड़ी मेहनत की।
जिसका नतीजा यह है कि यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वंदना कुमारी ने तथागत स्कूल से पढ़ाई की उसके बाद फतेहगढ़ आर्मी स्कूल से इंटर पास किया। ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी मोतीलाल नेहरू कॉलेज की।
उन्होने मास्टर डिग्री आईजीएनयू दिल्ली से की। इनके बड़े भाई यदुवीर सिंह यूके बैंक में मैनेजर है छोटा भाई हरेंद्र सिंह आर्मी में है। ताओ नरसिंह और मंगल सिंह है।
क्रॉसर
बेटी बोली मां-बाप ने किया सपोर्ट, पढ़ाई करो, बाकी कुछ भी चिंता मत करो
पहले पिता ने सेना और अब बेटी अधिकारी बन करेगी देश की सेवा
सिर्फ पढ़ाई पर दिया ध्यान, मोबाइल में रील तक नहीं देखती थी
बेटियों के लिए आइडियल बनेगी वंदना ।
दिलीप सिह मडल ब्यूरो एटा