प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया याद
अलीगंज। अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जिन्होंने 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ऐसी महान वीरांगना के 168वें बलिदान दिवस को अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर में उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
विकासखंड अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 168वा बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के स्वाभिमान हेतु अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाली अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की पुण्यतिथि हर साल 20 मार्च को बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाती है।
बता दें, रानी अवंतीबाई ने अपनी मातृभूमि पर ही देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। अवंती बाई के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इस अवसर पर अमरोली रतनपुर में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर दिलीप कुमार राजपूत, प्रदीप कुमार अध्यक्ष सहकारी समिति, संजीव कुमार राजपूत एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, बलवीर सिंह, डा रामप्रकाश, नीलेश, ज्ञानसिंह, लवलेश कुमार, अंकित, मोहित , अभिषेक, अभय, अमृत सहित लोधी समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश