बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में 05 अदद मोटरसाइकिल, 06 अदद मोबाइल व 8400 रू0 भारतीय व 75 रू0 नेपाल बरामद 04 अभियुक्त गिरफ्तार मु0अ0सं0 409/2024 धारा 317(2)/317(4)/319(1) BNS पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
स्थान-अकबरपुर बुजुर्ग
दिनांक 28.11.2024 समय प्रातः 4.38 बजे
घटना का संक्षिप्त विवरण– दिनांक 28.11.2024 थानाध्यक्ष फखरपुर राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह रात्रि गश्त थाना क्षेत्र में मामूर था, मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बौण्डी की तरफ आ रहे है जो वजीरगंज से होकर कुण्डासर की तरफ जाने वाले यह लोग चोरी की मोटरसाइकिल नेपाल बेचने के लिए ले जा रहे है,
सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मय हमराह फखरपुर थाना क्षेत्र के वृहद ग्राम अकबरपुर बुजुर्ग पक्की सड़क बौण्डी से वजीरगंज वाले मार्ग पर पहुँचा, बौण्डी की तरफ आने वाले मोटरसाइकिल का इन्तजार करने लगे समय करीब 4.38 बजे बौण्डी से वजीरगंज की तरफ मोटरसाइकिल आते दिखाई दी, मौके पर मौजूद पुलिस बल सड़क पर आने वाले मोटरसाइकिल को घेरकर रोका, कुल 04 व्यक्ति अलग –अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे ।
मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति से नाम पता व मोटरसाइकिल का कागजात मांगा गया तो किसी ने कोई कागजात नहीं दिखाया और अपना नाम 1. शिवम सिंह 2. अनुराग सिंह 3. नसीर अहमद 4. उमेश कुमार तिवारी बताया और कहा यह मोटरसाइकिल जो हम लोग ले जा रहे है चोरी की है, जो हम लोग नेपाल बेचने ले जा रहे थे ।
मौके पर जामा तलाशी ली गयी तो उमेश तिवारी की पैन्ट की जेब से कुल 03 अदद मोबाइल व 2500 रू0 नगद तथा उमेश तिवारी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद हुआ । UP32JX1269 मोटर साईकिल सुपर स्प्लेन्डर रंग लाल चला रहे व्यक्ति शिवम सिंह की पैन्ट की जेब से कुल 2000 रू, 01 मोबाइल व अनुराग सिंह की पैन्ट की जेब से 01 मोबाइल ओप्पो तथा कुल 1700 रू0, तथा तिलकराम का D.L. बरामद हुआ चौथी मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेन्डर रंग काला जिस रजिस्ट्रेशन नम्बर नही लिखा है को चला रहे व्यक्ति नसीर अहमद की पैन्ट की जेब से एक अदद मोबाइल D.L., ATM कार्ड, पैन कार्ड व 2200 रू0 व 75 रू0 नेपाली व तीन अदद मोटरसाईकिल की मास्टर चाभी बरामद हुआ ।
चारों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछने पर बताया कि एक मोटरसाइकिल लाल रंग की जिसे हम लोगो ने गोण्डा कचहरी से चुराया था इसी सड़क पर आगे कोठवल कला जाने वाले मार्ग पर मुर्गी फार्म जो बन्द है छिपाये है उसको भी बरामद किया गया । पूछताछ करने पर चारों ने बताया कि टीवीएस मोटरसाइकिल जिस पर नम्बर नहीं है हम लोंगो ने गोण्डा कचेहरी से चुराया व नसीर की कटरा बाजार गोण्डा में रिपेरिंग व पार्टस की दुकान है एंव मिस्त्री है, वही पर 04-05 चोरी की मोटरसाइकिल इकट्ठा करते हैं उसके बाद अपने साथियों के साथ उन मोटरसाइकिलों को नेपाल में ले जाकर बेचते है, जो पैसा मिलता है हम लोग बराबर बराबर बाँट लेते है । उपरोक्त अभियुक्तो को मु0अ0सं0 409/2024 धारा 317(2)/317(4)/319(1) BNS में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
अभियुक्त का नाम व पता-
1. शिवम सिंह पुत्र परवेश सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी चिहुड़ी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर
2. अनुराग सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र करीब19 वर्ष निवासी चिहुड़ी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर
3. नसीर अहमद पुत्र जहीर अहमद उम्र करीब 28 वर्ष निवासी नाऊटोला थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा
4. उमेश कुमार तिवारी पुत्र सुशील कुमार तिवारी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी पिपरी मांझा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा
बरामदगी का विवरण-
1. UP51AW4738 TVS अपाचे
2. UP32JX1269 सुपर स्प्लेन्डर
3. UP43AX2551 सुपर स्प्लेन्डर
4. UP43AC9066 सुपर स्प्लेन्डर
5. UP42AL9121 सुपर स्प्लेन्डर
6. 06 अदद मोबाइल
7. 8400 रू0 भारतीय व 75 रू0 नेपाल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश शुक्ला थाना फखरपुर बहराइच ।
2. व0उ0नि0 के0के0 सिंह
3. उ0नि0 श्री सुदर्शन तिवारी
4. उ0नि0 राजनारायण त्रिपाठी
5. हे0का0 अंजनी त्रिपाठी
6. SIUT आशुतोष सिंह
7. SIUT सूर्यकान्त चौबे
8. SIUT रवि यादव
9. हे0का0 पटेल राय
10. हे0का0 सन्तोष यादव
11. का0 शशिकान्त गुप्ता
12. का0 अवधेश वर्मा