वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 मोटरसाइकिलें बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बाहदुर सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी प्रभारी बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा तथा उनकी टीम द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 11 अदद मोटर साइकिलों के साथ 02 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

01. रियाज अहमद पुत्र नजीर अहमद नि0 चकिया रोड़ कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा बहराइच
02. अब्दुल सलाम पुत्र जलील अहमद नि0 सीतापुरवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच

गिरफ्तारी का स्थान व समय-

गिरफ्तारी स्थान- नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर केवलपुर नहर पुलिया, बरामदगी स्थल-लहरपुरवा गाँव
दिनांक- 24.05.2024 समय 23.05 बजे रात्रि

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 24.05.2024 को वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय हमराही पुलिस बल द्वारा नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर केवलपुर नहर पुलिया पर पहुंच कर आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक मोटर साइकिल UP78GJ2633 अपाची आरटीआर 160 सीसी को दो व्यक्ति तेज रफ्तार से चलाते हुए रुपईडीहा से बाबागंज की तरफ जा रहे थे

जिन्हें चेकिंग हेतु रोका गया और वाहन चालक से गाड़ी का पेपर मांगा गया तो दोनो व्यक्ति गाडी का कोई वैध कागजात नही दिखा सके शंका होने पर मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट पर अंकित रजि0न0 UP78GJ2633 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो उक्त गाडी मो0 रियाज पुत्र फरियाज नि0 प्लाट न0 66 A नई बस्ती गदियाना पी0ए0सी0 रोड़ कानपुर नगर के नाम पर पंजीकृत है, मोटर साइकिल पर बैठे दोनो व्यक्तियों से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो व्यक्ति थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर है ।

उक्त गाडी के सम्बंध मे पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि यह जो अपाची गाड़ी है चोरी की है हम लोगों ने इसे चन्द्रकांत अस्पताल कानपुर नगर से लगभग 01 साल पहले चोरी किये था ।

हिकमत अमली से दोनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम दोनों दूसरे जिलो तथा नेपाल से मोटरसाइकिलें चुराकर लाते है तथा चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर नेपाल से चुरायी हुयी मोटरसाइकिलें भारत मे व भारत से चुराई मोटरसाइकिलों को नेपाल मे बेचकर धन अर्जित कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण तथा अपना शौक पूरा करते है ।

हम लोगो द्वारा मिलकर नेपाल राष्ट्र व अन्य जिलो से कुछ मोटर साइकिले चोरी करके उनका नम्बर प्लेट बदलकर व चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर कूटरचित कर बेचते है अभियुक्तगण की निशानदेही पर अभियुक्त मो0 रियाज के लहरपुरवा गांव मे स्थित बन्द पड़े मकान के हाते मे पड़े टीन शेड के नीचे त्रिपाल से ढकी हुयी मोटर साइकिलो को त्रिपाल हटाकर देखा गया तो 10 अदद भिन्न -भिन्न कम्पन्नियो की मोटर साइकिले बरामद हुयी । चोरी की मो0सा0 बरामदगी के आधार पर पकड़े गये व्यक्तियो को हिरासत पुलिस में लिया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 251/2024 धारा 411,413,420,467,468,471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया जा रहा ।

बरामदगी का विवरण-

1. हीरो सुपर स्पेलेन्डर रंग काला जिस पर स्लेटी पट्टी नम्बर प्लेट UP40AB2122 चेचिस नम्बर MBLJA05EKDE9D14677 इंजन न0 JA05ECD9D14670
02. प्लसर एन.एस.200 रंग लाल, काला नम्बर प्लेट UP78FG7496 व चेचिस नम्बर MD2A36FY7KCF97318,इंजन न0 JLYCKF11689 अंकित है ।
03. प्लसर 220 रंग काला लाल नम्बर प्लेट UP40AN8718 चेचिस न0 MD2A13 आगे अस्पष्ट है चेचिस न0 अलग से घिसकर बनाया गया है इंजन न0 DKYCKE आगे 02 अंक अस्पष्ट 450 अलग से अंकित है ।
04. होण्डा शाइन रंग ब्लैक स्लेटी पट्टी नम्बर प्लेट UP40AM3085 चेचिस न0 ME4JC65BFMG009891 ,इंजन न0 JC65EG0244111 अंकित है ।
05. आपचे आरटीआर 160 रंग काला सफेद नं0 प्लेट UP40J4389 ,चेचिस न0 MD634KE40A2L33748 ,इंजन न0 0E4LA2201052
06. प्लसर 220 रंग काला नं0 प्लेट UP32AX1756 ,चेचिस न0 MD2A13EY25CE63000 ,इंजन न0 DKYCJE02709
07. पैशन प्रो रंग काला नं0 प्लेट UP40P9824 ,चेचिस न0 MBLHA10AWCHF34611, इंजन न0 HA10ENCHF37788
08. टीवीएस विक्टर रंग काला नं0 प्लेट UP40C2484 ,चेचिस न0 MD625AF1351D22693, इंजन न0 OF1C51388551
09. होण्डा साईन रंग लाल काला नं0 प्लेट UP41BC9936 ,चेचिस न0 ME4JC366M98355207 ,इंजन न0 GC36E9532697
10. बजाज प्लेटिना रंग काला महरून नं0 नेपाली भे 3 प 348 चेचिस न0 MD2DDDZZZUPL86052, इंजन न0 DZUBUL65565
11. UP78GJ2633 अपाची आरटीआर 160

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त रियाज उपरोक्त HS No 48A
1.मु0अ0सं0 238/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
2. मु0अ0सं0 201/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
3. मु0अ0सं0 66/2020 धारा 279,427 भादवि थाना रूपईडीहा
4. 3(1) यू0पी0 गुण्डा अधि0 थाना रूपईडीहा
05. मु0अ0सं0 251/2024 धारा 411,413,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना रुपईडीहा
अभियुक्त अब्दुल सलाम उपरोक्त HS No 41A
01. मु0अ0सं0 212/2018 धारा 3/8 गोवध निवारण अधि0
02. मु0अ0सं0 11/2019 धारा 429/411 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधि0
03. मु0अ0सं0 451/2020 धारा 418/420/424 भादवि व वन्यजीव संरक्षण अधि0
04. मु0अ0सं0 170/2021 धारा 418/424 भादवि व 50/51 वन्यजीव संरक्षण अधि0
05. मु0अ0सं0 382/2021 धारा 11क पशुक्रूरता अधिनियम
06. मु0अ0सं0 0251/2024 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

01. वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव
02. उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा चौकी प्रभारी बाबागंज
03. का0 राहुल सिंह प्रथम
04. का0 आशीष सिंह
05. का0 हेमन्त कुमार वर्मा
06. का0 राहुल सिंह द्वितीय
07. का0 सूर्यकान्त पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!