नवयुग समाचार
कोतवाली नगर पुलिस ने सुरागरसी कर एक वाहन चोर को वाहन समेत गिरफ्तार किया है,पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर मा०न्यायालय रवाना किया।शनिवार को उप निरीक्षक दिवाकर तिवारी हमराही नीलेश कुमार यादव,सुरेन्द्र वर्मा,संतोष यादव,व अखिलेश वर्मा के साथ नियमित गस्त पर थे तभी एक संदिग्ध वाहन सवार को रुकने का संकेत दिया,जिस पर वह वाहन सहित भागने की कोशिश की,जिसको हमराहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।पूछ ताक्ष करने पर उसने मोटर साइकिल चोरी करने की बात कबूल की।
पकड़े गए चोर की पहचान
मंसूर खान उर्फ लम्बी पुत्र महबूब खान उम्र करीब 42 वर्ष निवासी नाजिरपुरा,बागवानी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच का रहने वाला है जिसके ऊपर पहले से मु0अ0सं0- 356/23 धारा 379/411 भादवि से वांछित है,जिसे विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय रवाना किया।