अलीगंज.अलीगंज थाना क्षेत्र में पैदल चल रहे युवक को वाइक सवार ने टककर मार दी जिसमें युवक की मौत हो गयी. रविवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम मिहुता मोड़ के पास दो वाईक सवार तेज गति से आ रहे थे

वही पैदल चल रहे युवक निवासी ग्राम मिहुता थाना अलीगंज पवन पुत्र रणवीर सिंह को टककर लग गयी और मौके पर मौत हो गयी वही वाइक सवार आदेश पुत्र अरविन्द व अतर सिंह पुत्र लल्लु सिंह निवासी नयागांव गंभीर रूप से घायल हो गए.मौके पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस सभी को सीएचसी अलीगंज लाये जिसमें डाक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया अन्य घायलों का इलाज जारी हैं.

वही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर विधायक पुत्र सूरज राठौर पहुँचे. और घायलों व मृतक के परिजनों से मिले.
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश