जमशेदपुर : किसी काम को करने का जज्बा होना चाहिए उम्र मायने नहीं रखता है। जी हां ! तभी तो बिहार के विक्रमगंज की 70 वर्षीय एक नानी , पपिना देवी ( बीब नं० – 12000 ) बोकारो में आयोजित हाफ मैराथन में 10 किलोमीटर की दूरी महज 1: 39 : 32 घंटे में पूरी कर सबों को अचंभित कर दी। नानी की इस उपलब्धि में नतिनी ने भी मुख्य भूमिका निभाई। वो नानी का हौसला अफजाई की और फार्म भरवा दी। नानी भी जोर लगाई और साड़ी में ऐसा दमखम दिखाई कि सब हैरान रह गये।
नानी इस मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त की। नानी की इस उपलब्धि से दमाद सुरेंद्र चौधरी से लेकर पूरा परिवार खुश हैं। पत्रकारों से बातचीत में नानी बेबाक तरीके से अपने लहज़े में जवाब दीं। यह पूछे जाने पर कि इनाम में मिलने वाली रकम का क्या करेंगी? इस पर उसने कहा कि दूध , दही , औरी जौन मन करी उ खाईम।
उम्र और बीमारी का रोना रोकर जो लोग स्वास्थ्य के प्रति बेपरवाह हो जातें हैं तथा व्यायाम, कसरत, मैराथन आदि से दूरी बना लेते हैं उनके लिए नानी सबक है । अब भी देर नहीं हुआ है नानी जब 70 साल की उम्र में मैराथन दौड़कर परचम लहरा सकती है तो आप क्यों नहीं? लक्ष्य बनाकर संकल्प के साथ आज से ही आदत बदल डालिए सफलता आपके स्वागत में खड़ी है।
( विक्रमगंज से दीपक कुमार 9234702701 की रिपोर्ट )