वर्दीधारी फर्जी सिपाही को पकड़ कर थाना पुलिस को सौपा
कालपी (जालौन)।आटा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम भदरेखी के ग्रामीणों ने फर्जी वर्दीधारी पुलिस कर्मी को उस समय दबोच लिया जब वह पुलिस का रौब दिखाकर कुछ ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहा था। ग्रामीणों ने फर्जी वर्दीधारी पुलिस कर्मी को पकड़कर आटा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है जिससे थाना पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
घटना के सम्बंध अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त फर्जीधारी सिपाही भोलेभाले युवकों को पुलिस में नौकरी दिलवाये जाने का झांसा देकर ग्राम भदरेखी में अवैध रूप से वसूली कर रहा था तभी ग्रामीणों को यह शक हुआ कि यह तो फर्जी सिपाही लग रहा है वैसे ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर आटा थाना पुलिस को सौप दिया है जिससे गहन पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है।