बहराइच बसौना माफी में जल भराव के कारण ग्रामीण परेशान

नवयुग समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के ब्लॉक तेजवापुर के अंतर्गत बसौना माफी गांव में भारी जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार बारिश और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों और गलियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया, “हमने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पानी के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है और डेंगू जैसी बीमारियों का डर बना हुआ है।”

ग्रामीणों की मांग है कि गांव में जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया जाए और जलभराव की स्थायी समस्या का समाधान किया जाए।

बाइट ग्रामवासी ; जनन ,अकबर,अख्तर,जिशान, बैजला,रमजान,मुजफर,शमशेर, बड़कऊ टेलर,मोहम्मद शफी,नूर हसन , मोहम्मद अजीज,विजय कुमार, केवल प्रसाद,राकेश यादव,बलिराम मौर्य,चौथी, कलाम सलमानी,शहजाद , अब्दुल लतीफ, सफदर अली,अमीर खान,इस्माइल , मोल्हे,सिमरन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *