बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहें है,अभिभावक
किसी भी कीमत पर अपने गांव से नही हटने देंगे परिषदीय विद्यालय, अभिभावक।

रामगांव:-बहराइच:- जनपद बहराइच के तजवापुर विकास खण्ड के अंतर्गत,ग्राम सभा ख़सहा मोहम्मदपुर के परिषदीय विद्यालय टेपरा टेपरी मजरे के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय टेपरा टेपरी को प्राथमिक विद्यालय अंबेडकरनगर में मर्जर के संबंध में सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया।
ग्रामीणों ने अपने बच्चों को लेकर भविष्य में अशिक्षित होने व असुरक्षा होने का मुख्य कारण बताया। ग्रामीण निवासी जगदंबा ने कहा कि सरकार व्यवस्था देने के बजाय स्कूल मर्जर का निर्णय गलत लिया है ये शिक्षा के लिए बहुत ही गलत है।
श्रीकांत ने कहा कि स्कूल मर्जर का सरकार का निर्णय गरीबों पर प्रहार है। हमारा समाज बिना शिक्षा के कैसे आगे बढ़ सकता है हमारे बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते है।
अभिभावक
सिताबी,प्रभावती,कमलावती,पार्वती आदि महिलाओं ने सरकार के इस स्कूल मर्जर के निर्णय को गलत बताया। बिना शिक्षा के हम कैसे आगे बढ़ेंगे हमारी बेटियां कहा पढ़ेगी।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच के अध्यक्ष आनंद पाठक,जिला मंत्री विजय उपाध्याय ,भुनेश्वर पाठक,प्रदीप त्रिवेदी,ज्ञानेंद्र पाल आजाद,सुनील कुमार मिश्रा,जय सुख लाल आदि पदाधिकारी गणों ने समस्त
अभिभावकों,रमेश ,रामदरस,प्यारे,पांचू,बरसाती,जय प्रकाश आदि के साथ स्कूल मर्जर को लेकर जन जागरूकता अभियान भी किया है।