राशन काम देने वाले पीडीएस डीलर का लाइसेंस रद्द हो :विमल बैठा

जमशेदपुर। पटमदा थाना क्षेत्र के लच्छीपुर पंचायत के अंतर्गत बांसगढ़ गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा कार्डधारियों को कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराने की शिकायत को लेकर बुधवार को भाजपा नेता विमल बैठा ने राशन कार्ड धारकों के साथ पटमदा सीओ सह प्रभारी एमओ चंद्रशेखर तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा। श्री बैठा ने बांसगढ़ गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के डीलर का लाइसेंस रद्द होना चाहिए; जो आए दिन गरीबों के निवाले छिनते हो। भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि डीलर द्वारा प्रति व्यक्ति एक या दो किलो कम तौल कर अनाज वितरण किया जाता है। कार्डधारियों द्वारा इसका विरोध करने पर डीलर बताते है कि हमको गोदाम से ही कम राशन दिया गया है।

इसलिए सभी को कम राशन दे रहा हुं। कार्डधारियों ने यह भी बताया कि डीलर पहले ही अंगूठा लगा लेते हैं कार्डधारियों ने भी कहा ऐसे डीलरों का लाइसेंस शीघ्र ही रद्द होना चाहिए। उपरोक्त के दौरान मुख्य रूप से मिलन मंडल, समीर कुमार मंडल, केशरी मंडल, कृष्ण रजक, आसमान सिंह, रहिन सिंह, दशरथ सिंह, किसान मंडल, देबू सिंह समेत कार्ड धारक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *