दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान थाना हरदी क्षेत्र में हिंसा/ जघन्य हत्या कारित करने वाले वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार… आलाकत्ल बरामद ।

दिनांकः- 17.10.2024
थाना- थाना हरदी, जनपद बहराइच
मु.अ.सं.- 369/2024, धारा-191(2), 191(3), 190, 103(2) BNS

विगत दिनों महसी तहसील के कस्बा महाराजगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में आज बहराइच पुलिस द्वारा 05 मुख्य अभियुक्तों सरफराज उर्फ रिंकू, मो0 तालिब उर्फ शबलू, अब्दुल हमीद, फहीम, मो0 अफजल उर्फ कल्लू को पुलिस हिरासत में लिया गया ।

बाद पूछताछ सरफराज उर्फ रिंकू, मो0 तालिब उर्फ शबलू को घटना में प्रयुक्त हथियार (आला कत्ल) बरामद करने के लिए पुलिस टीम थाना नानपारा के कुर्मीपुरवा बाईपास से जाने वाली नहर पटरी के 400 मीटर अन्दर पहुँचे तभी सरफराज उर्फ रिंकू व मो0 तालिब उर्फ शबलू पुलिस टीम को धक्का देकर झाड़ियों में छिप गये और वहीं पर जो असलहा बरामद कराने के लिये लाये थे, उसी से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे ।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गयी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग के दौरान फायरिंग में अभियुक्त सरफराज उर्फ रिंकू के बाएं पैर तथा मो0 तालिब के दाएं पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्तों को सीएचसी नानपारा लाया गया जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया । मौके से घटना में प्रयुक्त 12 बोर एसबीएल गन, 01 अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुआ । मौके पर जनपद स्तरीय फॉरेन्सिक टीम द्वारा घटनास्थल का साक्ष्य संकलन किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्तगण का विवरणः-

1. अब्दुल हमीद पुत्र स्व. मजीद उम्र करीब 62 वर्ष
2. सरफराज उर्फ रिंकू पुत्र अब्दुल हमीद उम्र करीब 32 वर्ष
3. मो0 तालिब उर्फ शबलू पुत्र अब्दुल हमीद उम्र करीब 28 वर्ष
4. फहीम पुत्र अब्दुल हमीद उम्र करीब 19 वर्ष
5. मो0 अफजल उर्फ कल्लू पुत्र स्व. अनवर उम्र करीब 45 वर्ष
निवासीगण कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच

बरामदगी का विवरणः-
1. 12 बोर एसबीएल गन
2. 01 अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस
3. 01 अदद खोखा कारतूस

गिरफ्तारी टीमः-
1. उ0नि0 कमल शंकर चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष हरदी
2. उ0नि0 सूरज राणा, थानाध्यक्ष बौण्डी
3. उ0नि0 दिवाकर तिवारी, प्रभारी स्वाट टीम
4. हे0का0 रवि सिंह, थाना बौण्डी
5. का0 अभिषेक राय, थाना बौण्डी
6. का0 दिनेश कुमार, थाना हरदी
7. का0 विवेक पाल, थाना हरदी
8. का0 सुरेन्द्र यादव, थाना हरदी,
9. हे0का0 गट्टू पांडे सर्विलांस सेल
10. हे0का0 अनंत यादव, स्वाट टीम
11. हे0का0 विनय कनौजिया, स्वाट टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *