बौरब्यास में हरितालिका तीज पर होगा विराट दंगल का आयोजन

संतकबीरनगर।मेहदावल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौरब्यास में आगामी मंगलवार को हरतालिका तीज के अवसर पर विराट दंगल का आयोजन होगा जिसको लेकर रविवार को दंगल समिति के सदस्यों ने बैठक कर सफल आयोजन के लिए रणनीति बनाई। आयोजक समिति के सदस्य गोरखनाथ राय द्वारा बताया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी हरतालिका तीज पर्व पर विराट दंगल का आयोजन किया गया है जिसको लेकर आयोजक समिति द्वारा हनुमान गढ़ी अयोध्या, गोरखपुर पक्की बाग, स्पोर्ट्स स्टेडियम खलीलाबाद, द्वाबा क्षेत्र धनघटा, मेहदावल के कछार क्षेत्र, महराजगंज, समीपवर्ती राष्ट्र नेपाल, सहित दर्जनों अखाड़ा संचालकों को दूरभाष व अन्य माध्यमों से निमंत्रण पत्र भेजा गया है। कार्यक्रम में अपने कुश्ती कला को प्रदर्शित करने के लिए बड़े बड़े धुरंधर पहलवान आ रहे हैं।आयोजन समिति की ओर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।बैठक में भाजपा जिला महामंत्री विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केशव यादव, बृजनंदन यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामपाल गुप्ता, रामदेव बर्मा, हीरा राव, नागेश्वर साहनी, रामवतार गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, राजेन्द्र यादव, विश्वबंधु पांडेय, विवेक मिश्रा, गंगाधर राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *