जनता दल यूनाइटेड पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद के नेतृत्व में निवर्तमान एवं भावी सांसद माननीय विद्युत वरण महतो के आवास पर मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान किए। तदुपरांत असन्न 16 वें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जनता दल यूनाइटेड के जिले के पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के पदाधिकारियों के चुनावी समर में भारी से भारी मतों से विजयी दिलाने में पार्टी के योगदान पर विचार विमर्श किए गए।
जिलाध्यक्ष ने निवर्तमान एवं भावी सांसद माननीय विद्युत वरण महतो को भरोसा दिलाया कि जीत सुनिश्चित करने में हमारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगी। मौके पर जिले के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार, जिला सचिव संजय यादव एवं पोटका प्रखंड अध्यक्ष रंजीत बारिक आदि मौजूद रहे।