संतकबीरनगर।रविवार को धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के परसा शुक्ल गांव के महली में विश्व हिंदू महासंघ के नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली जहां कटे हुए प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिला था साथ ही गुनाहगारों को जल्द पकड़ने की मांग की।विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि परसा शुक्ल गांव के महली सिवान में शुक्रवार को एक कुआं में प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिला था जिसको लेकर आम जनमानस पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को एक सप्ताह का समय दिया गया है साथ ही चेतावनी दी है कि वास्तविक आरोपी नहीं पकड़े गए तो थाने का घेराव करेंगे। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, जिला महामंत्री सोनू गुप्ता, जिला संगठन मंत्री संजय चौहान, जिला कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष रामाधीन तिवारी, जिला संयोजक आलोक राय, सिध्दार्थ नगर जनपद के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला संयोजक राजन सिंह ,धर्माचार्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृपा शंकर त्रिपाठी ,जिला संगठन मंत्री विनय पांडेय ,जिला संरक्षक अरविंद शुक्ला, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संरक्षक अजय कसौधन, जिला उपाध्यक्ष मनीष अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।