अलीगंज बच्चों को कुपोषण के साथ ही कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया गया। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगीबुधवार को सीएचसी अलीगंज पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक रतन शाक्य द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया।

इस दौरान उन्होंने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई। यह अभियान 9 जुलाई से 9 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमें 9 माह से 5 के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनकी बेहतर देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इस अभियान में सभी नौ माह से पांच वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं जिससे उन्हें कमजोरी और कुपोषण से बचाया जा सके। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिव कुमार राजपूत, बीपीएम दिव्यांशी भदौरिया, आर्यन सक्सेना, उपचीफ फार्मासिस्ट सौरभ सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश