द लायर्स एसोसिएशन ने लगातार पांचवीं बार कराया आयोजन, अधिवक्ता-पत्रकार ने रक्तदान किया
नवयुग समाचार संवाददाता
बिल्हौर: तहसील परिसर में द लॉयर्स एसोसिएशन के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बिल्हौर द लायर्स एसोसिएशन के गठन के बाद पूर्व अध्यक्ष अनामिका अधिवक्ता शुशांक मिश्रा के द्वारा तहसील परिसर में वर्ष में एक बार रक्तदान शिविर लगवाने की परंपरा शुरू की गई थी।
चार वर्षों तक लगातार चली परंपरा के बाद बीते वर्ष किन्ही कारणों से शिविर का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन अधिवक्ता संगठन ने इस वर्ष एक बार फिर बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को कराया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम रश्मि लांबा और कार्यवाहक तहसीलदार/नायब तहसीलदार सीपी राजपूत के द्वारा फीता काटकर किया गया।
यूएचएम जिला चिकित्सालय से डॉक्टर नेहा आहूजा टीम के साथ मौजूद में पहुंची चिकित्सकों की टीम ने रक्तदाताओं का रक्तदान लिया। अधिवक्ताओं की अपील पर सुबह से ही समाज सेवा का जज्बा रखने वाले रक्तदाताओं की एक के बाद एक लाइन लगी हुई थी डॉ नेहा आहूजा व शिविर शिविर में पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। शाम 4:00 बजे तक 40 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें द लॉयर्स एसोसिएशन और बिल्हौर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शामिल है वहीं पर आधा दर्जन पत्रकारों ने भी रक्तदान किया है।
रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र और बिस्कुट ,फल और तरल पदार्थ दिए गए थे। वरिष्ठ पत्रकार मार्शल अवस्थी ने इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए सभी से आग्रह किया रक्तदान की अहमियत वही जानता है जब जीवन में किसी को रक्तदान की आवश्यकता पड़ती है। और पैसा खर्च करके भी रक्त नहीं मिल पाता है। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं भगवती मानव कल्याण संगठन बिल्हौर के अध्यक्ष डॉ. संजय त्रिपाठी ने भी रक्तदान किया।
बताया कि उनका संगठन मानवता की सेवा के लिए समर्पित है। एसडीएम रश्मि लांबा ने बताया कि बड़ा ही पुनीत कार्य है जो अधिवक्ताओं द्वारा हर वर्ष किया जाता है।