जमशेदपुर : आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए शहर की सामाजिक संस्था “आत्मरक्षा एक विश्वास” द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में मंगलवार को बारीडीह, सिदगोड़ा एवं बागुनहातु क्षेत्र में मतदाताओं के घर – घर जाकर 25 मई को मतदान करने की अपील की गई। वहीं लोगों ने भी वोट करने का भरोसा दिलाया।
संस्था के सदस्यों ने कहा कि जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि 25 मई को अधिक से अधिक लोग घर से निकलकर मतदान करें। ” पहले मतदान फिर जलपान ” के स्लोगन के साथ संस्था के सदस्य रोजाना सैकड़ों लोगों से मिलकर उन्हें जागरुक कर रहे हैं बताया गया कि यह जागरूकता अभियान चुनाव के तिथि तक चलेगा।