कानपुर में जारी गम की लहर ,पवन के बाद सुधीर भी हुआ शहीद, अंतिम दर्शन के लिए भीड़

10 माह पहले जज से हुई थी सुधीर की शादी,अंतिम दर्शन के लिए गांव में उमड़ भीड़

सुनील बाजपेई
कानपुर। जम्मू कश्मीर में ट्रक के खाई में गिरने से जवान पवन यादव के बाद गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का सुधीर यादव भी शहीद हो गया है। उसके साथ यह हादसा रविवार को हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से हुआ। दोनों जवानों की इस तरह से हुई मौत ने कानपुर को हिला कर दिया है ,जिसके फल स्वरुप यहां गम की जहर है। फिलहाल दोनों ही जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का उनके घरों पर पहुंचना लगाता जारी है। लोग दोनों के शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

,जिनके सोमवार देर रात पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है।
अवगत कराते चलें कि कल रविवार को
गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर आग लगने से हादसे का शिकार हो गया था ,जिसमें कानपुर देहात निवासी पायलेट सुधीर यादव समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
जब यहां कल रविवार शाम सुधीर की हादसे में जान गंवाने की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। सुधीर की 10 महीने पहले जज से शादी हुई थी, पत्नी पटना में तैनात हैं।
हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु का वरण करने वाले शहीद सुधीर यादव मूलरूप से कानपुर देहात के शिवली स्थित हरकिशनपुर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार श्याम नगर में रह रहा है। उनके पिता नवाब सिंह यादव सेना से रिटायर होने के बाद हमीरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं। उनका एक बेटा सुधीर यादव भारतीय तट रक्षक बल एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएचएल) में पायलेट था।

नवाब सिंह यादव के परिवार में पत्नी राजमणि यादव दूसरा बेटा धर्मेंद्र यादव है। सुधीर की तैनाती इस समय पोरबंदर में थी। वह आठ साल से कोस्टगार्ड में नौकरी कर रहे थे।
परिवार वालों ने बताया कि बीते 10 महीने पहले सुधीर की शादी पटना में जज आवृत्ति से हुई थी। परिजनों ने बताया कि आवृत्ति पति सुधीर के पास से शनिवार को देर शाम पटना लौटी थी।

फिलहाल परिवार वाले उसके पार्थिव शरीर का इंतजार लगातार कर रहे हैं जो की आज सोमवार की देर रात कानपुर पहुंच सकता है। वहीं सुधीर के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि केलिए के लिए लोगों का उसके गांव घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। उसके दुखद निधन की सूचना से परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *