सफलता पर बधाई : औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के शिवगंज गाँव निवासी आदर्श कुमार गुप्ता और अनुपम कुमार ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सिविल कोर्ट के न्यायाधीश बनने का गौरव हासिल किया है।
इस उपलब्धि पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दाउदनगर के सचिव व चर्चित समाजसेवी डॉ प्रकाश चन्द्रा ने दोनों के आवास जाकर पूरे परिवार को बधाई दी। डॉ प्रकाश बोल “आप दोनों के परिश्रम और लगन की वजह से पूरे परिवार और गाँव समाज को अद्वितीय खुशी और गौरव प्राप्त हुआ है, आप दोनों अपने कर्तव्यों का निर्वहन सच्ची निष्ठा से करते रहें इसके लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।”