दबंगों ने रोका रास्ता विरोध किया तो पांच माह की गर्भवती महिला सहित तीन को पीट पीट कर किया अधमरा,हालत गम्भीर मेडिकल कालेज में चल रहा उपचार,पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध दी लिखित तहरीर जांच में जुटी पुलिस

एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के मिहुता गांव में रास्ते में ट्रेक्टर खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया ।जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे चल गए।मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं।घायलों को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है।

घायलों में एक महिला पांच माह की गर्भवती है जिसका एटा के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।पीड़ित पक्ष ने अलीगंज थाना पुलिस को चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है वही घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की देर शाम की है जब एक पक्ष की महिलाएं अपनी भैंसों को चुंगा कर घर वापस ला रहे थे।तभी दूसरे पक्ष ने बीच रास्ते में ट्रेक्टर खड़ा कर दिया जिसकी वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया वही दूसरी तरफ पानी भरा हुआ था जिसकी वजह से भैंसे नहीं निकल पाई।इसी बात पर दोनों पक्षों के मध्य कहासुनी हुई और बाद विवाद बढ़ गया दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई ।

एक पक्ष की तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें कुसुमा देवी पत्नी राजकुमार जोकि पांच माह की गर्भवती है,रीता पत्नी लखपति, पिंकी पत्नी शिवपाल घायल हुई हैं।घायल पक्ष ने सुरेन्द्र पुत्र अमीर सिंह ,गौतम पुत्र सोरन सिंह,बलराम पुत्र अमीर सिंह,फूलन देवी पत्नी पिंकू पर मारपीट का आरोप लगाया है।


मामले पर घायल गर्भवती महिला के पति राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुरेंद्र ने बीच रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था रास्ते में पानी भरा था बालू पलट दी मेरी पत्नी और भाभी और भाई भैंस लेकर आ रहा था रास्ता खोलने के लिए कहा ऐसी बात पर उसने मारपीट कर दी मेरी पत्नी गर्भवती है जिसको चोट लगी है मेरे पक्ष की तरफ से तीन लोग घायल हुएहैं।


मामले पर थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया तहरीर प्राप्त हो गई है मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *