संतकबीरनगर।अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला सोमवार को विराजमान हो गए हैं पूरा देश इस पल का साक्षी बना मंदिरों में अनुष्ठान हुए। गांव गांव में भजन कीर्तन हुए रात में दीपावली मनाई।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होते ही धर्मसिंहवा नगर व क्षेत्र में आतिशबाज़ी हुई। लोगों ने भगवा ध्वज लहराएं, रंग गुलाल उड़ाते भजनों की धुन पर झूमते नजर आए।गांव गांव में कीर्तन पूजन शोभा यात्रा व भंडारे का आयोजन किया गया। धर्मसिंहवा नगर व क्षेत्र के भवन और चौराहे रोशनी से जगमग हो गए । धर्मसिंहवा नगर के व्यापारियों द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर की श्री राम जानकी मंदिर (कुटी) पर आचार्य मुकेश द्विवेद्वी द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना संपन्न हुई।शाम होते ही पूरा मंदिर 3100 दीयों से रोशन हुआ जहां दीयों से लिखें ‘कारसेवक’, ‘जय श्री राम’ , ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द लोगों को आकर्षित कर रहा था पूरा परिसर दीपों से जगमगाता नजर आया, लोगों ने जय श्रीराम का जमकर नारे लगाए सभी भक्ती में लीन हो कर श्री राम भजन भी गाया महाआरती सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए व प्रसाद वितरण किए गए।इस अवसर पर कैलाश नाथ वर्मा,मनोज कुमार, पवन कुमार जायसवाल, वीरेंद्र पांडेय,बृजेश चंद्र त्रिपाठी, सुबोध मध्देशिया, दीन दयाल दूबे, अभिषेक, सुनील वर्मा, सूरज मध्देशिया, रमेश कुमार मध्देशिया, जगपति मोदनवाल,उमेश मोदनवाल, राजेश पाण्डेय,अनिल कुमार, प्रमोद जायसवाल,शिवा वर्मा रामानंद विश्वकर्मा, बेचन मोदनवाल, सुरेश,संजय मध्देशिया, राहुल विश्वकर्मा,सौरभ जायसवाल, सुधीर, अनिल कुमार मोदनवाल, कमलेश तिवारी, मुकेश द्विवेदी, महेन्द्र मिश्र,श्यामू मध्देशिया, जगदीश , ओमप्रकाश, कृष्ण चंद्र पटवा, संदीप पटवा राम मिलन गौड़, स्वामी नाथ, महेंद्र, राजेन्द्र मध्देशिया, उमेश , अमितेश त्रिपाठी समेत भारी संख्या श्रद्धालु रामभक्त शामिल रहे।भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर के विपिन वर्मा द्वारा धर्मसिंहवा के मेन तिराहे पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम चन्द्र की तस्वीर पर विधि-विधान से पूजन करवाया गया साथ ही महराजगंज की भजन गायिका संजना गौड़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व कलाकारों द्वारा विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई।