अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में बोरिंग करते समय मजदूर बोरिंग के अंदर गिर गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड नें स्थानीय लोगों की मदद से बोरिंग में गिरे मजदूर को बाहर निकलवाया। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही सीएचसी पहुचे क्षेत्रीय विधायक नें परिवारीजनों को आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया।
पूरा मामला थाना अलीगंज के झकराई निवासी 38 वर्षीय मजदूर भाईलाल पुत्र राजन बोरिंग खोलने व साफ के लिए अपने पड़ोसी ईश्वरी देवी पत्नी वीरेंद्र के यहां गया था। जिसकी काफी समय से बोरिंग बंद पड़ी थी जिसे साफ कराने के लिए मजदूर भाईलाल को बुलाया गया। बोरिंग को खोलते समय अचानक मजदूर भाईलाल उसमें गिर गया।
स्थानीय लोगों ने निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन जब बाहर नहीं निकाल पाए तो पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड नें स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर भाईलाल को बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लेकर आए।
जहां डॉक्टरों ने मजदूर भाईलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा। मृतक भाई लाल की खबर सुनते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर व विधायक पुत्र सूरज राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पहुंचकर परिवारीजनों को सांत्वना दी और शासन से व आर्थिक मदद देने का भरोसा दिलाया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश