चोरी की योजना बनाते समय अभ्यस्त अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह को आलानकब एवं चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 17.09.2023 को पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम एवं चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच

व क्षेत्राधिकारी नानपारा बहराइच के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक नानपारा ( हेमन्त कुमार गौड) के कुशल नेतृत्व मे टीम गठित कर चोरी/नकबजनी की घटना कारित करने की योजना बनाते वक्त 03 अभ्यस्त अभियुक्तो को मय चोरी मे सहायक उपकरण एवं दो अदद 315 बोर का तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं नगद 5200/ रूपये मय अन्य चोरी के माल के साथ मथुरा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया

जिनकी निशांदेही पर अभियुक्त राजू उर्फ मो0 उमर निवासी गुरगुट्टा के कब्जे से अन्य चोरी के माल लैपटाप-1HP,लैपटाप -1एप्प्ल ,कूलर-1, टाटा बोल्टास ,इन्वर्टर एक वेव सोलर UPS, बैटरी एक अदद LIV Guard 150 AH ,LCD एक अदद 32 इंच सोनी ब्रेविया ,एक बैटरा ल्यूमिनस 150 AH,एक लैपटाप डेल कम्पनी ,एक प्रिंटर इप्सन कम्पनी व एक अदद जनरेटर होण्डा कम्पनी का बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि चोरी करने के उपरान्त प्राप्त किये गये चोरी के माल को अपने साथियो के साथ मिलकर अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यो के जीवनयापन एवं मौज मस्ती के खर्चे हेतु अच्छी कीमत मिलने पर पडोसी राष्ट्र नेपाल मे बेच देते है।

जिस के क्रम मे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के दौरान बरामदगी के आधार पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अन्तर्गत धारा 401/411/413/457/380 भादवि0 एवं 3/25 आयुध अधिनियम तथा 3RP(UP) Act मे न्यायिक अभिरक्षा मे मा0 न्यायालय जनपद बहराइच रवाना किया गया।

दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी शेष है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरण –

1 जावेद पुत्र चुन्नू खां उम्र 48 वर्ष
2. हलीम पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 45 वर्ष निवासीगण पचपेडवा को0नानपारा, बहराइच
3.मो0उमर उर्फ राजू पुत्र अच्छे मिया निवासी गुरगुट्टा थाना नानपारा बहराइच
अनावरण हुए अभियोगो का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 569/23 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना नानपारा, बहराइच
2. मु0अ0सं0 568/23 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना को0 नानपारा बहराइच
3 मु0अ0सं0 461/23 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना को0 नानपारा बहराइच
4. मु0अ0सं0 05/23 धारा 3RP(UP) Act 411/413 भादवि0 GRP बहराइच
5. मु0अ0स0 430/23 धारा 380/411/413 भादवि0 थाना नानपारा बहराइच
6. मु0अ0सं0 342/23 धारा 380/411 भादवि थाना को0 नानपारा बहराइच
पंजीकृत किये गये अभियोग का विवरणः-
1.मु0अ0सं0 570/23 धारा 401 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना नानपारा, बहराइच
बरामदगी का विवरण—
1.चोरी एवं नकबजनी करने मे सहायक उपकरण पिलास, सरिया आदि माल बेचने से प्राप्त 5200/ रूपये नगद
2. दो अदद 315 बोर का तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.अन्य चोरी के माल लैपटाप-1HP,लैपटाप -1एप्प्ल ,कूलर-1, टाटा बोल्टास ,इन्वर्टर एक वेव सोलर UPS, बैटरी एक अदद LIV Guard 150 AH ,LCD एक अदद 32 इंच सोनी ब्रेविया ,एक बैटरा ल्यूमिनस 150 AH,एक लैपटाप डेल कम्पनी ,एक प्रिंटर इप्सन कम्पनी व एक अदद जनरेटर होण्डा कम्पनी लाल रंग का

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम का विवरण –

1. हेमन्त कुमार गौड प्रभारी निरीक्षक कोत0 नानपारा, बहराइच
2. उ0नि0 रविन्द्र प्रसाद राव, कोत0 नानपारा, बहराइच
3. उ0नि0धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कोत0 नानपारा, बहराइच
4.उ0नि0पूर्णेश नरायन पाण्डेय, कोत0 नानपारा, बहराइच
5.का0सूरज कुमार, कोत0 नानपारा, बहराइच
6.हे0का0अबरार खां, कोत0 नानपारा, बहराइच
7.हे0का0ऋषि कुमार, कोत0 नानपारा, बहराइच
8.उ0नि0अशोक कुमार, कोत0 नानपारा, बहराइच
9.उ0नि0धात्रीशंकर सहाय सिंह, कोत0 नानपारा, बहराइच
10.हे0का0विकास उपाध्याय, कोत0 नानपारा, बहराइच
11.हे0का0रितेश रावत, कोत0 नानपारा, बहराइच
12.का0इन्द्रासन गौड, कोत0 नानपारा, बहराइच
13.का0संजीव यादव, कोत0 नानपारा, बहराइच
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास-
जावेद पुत्र चुन्नू खां उम्र 48 वर्ष निवासी पचपेडवा को0नानपारा, बहराइच
1. अ0सं0 252/2017 धारा 3 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट (नानपारा)
2.अ0सं0 564/2016 धारा 454/380 भादवि0 (नानपारा)
3. अ0सं0 869/2016 धारा 380/457/511 भादवि0 (नानपारा)
हलीम पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 45 वर्ष निवासी पचपेडवा को0नानपारा, बहराइच
1. अ0सं0 252/2017 धारा 3 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट (नानपारा)
2. अ0सं0 872/2016 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (नानपारा)
3. अ0सं0 869/2016 धारा 380/457/511 भादवि0 (नानपारा)
4. अ0सं0 564/2016 धारा 454/380 भादवि0 (नानपारा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *