अलीगंज. अलीगंज में साइवर ठगों ने एक महिला फोन के माध्यम से ठगी का शिकार हो गयी उस महिला के पास लगातार पैसे डालने व धमकी भरे फोन आ रहे है. अलीगंज के मोहल्ला काजी निवासी नूरी देबी ने कोतवाली अलीगंज में मिडिया के सामने रोते हुऐ बताया कि मेरा पति की पिछले 5 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी में व मेरे दो बच्चे मेहनत मजदूरी करके पेट पाल रहे है.
महिला ने बताया कि मेरे फोन पर किसी का फोन आया और धमकी दी कि में तुम्हे व तुहार बच्चों को उठवा लेगे. मेरे नंबर पर पैसे भेजो महिला पहले 9हजार 12हजार 7हजार व 10 हजार का रूपये का भेज चुकी है फिर वही धमकी आयी कि अब बीस हजार चाहिए.अब तक उक्त महिला लगभग 38 हजार रूपये ठगी का शिकार हो चुकी है.
अलीगंज कोतवाली में पहुंची महिला ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने 1930 पर कॉल भी करवाई. अलीगंज पुलिस ने महिला से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करके मामले की जानकारी दी। जिस पर साइबर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रकम को बैंक में होल्ड करा दिया ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश