अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में दवाई लेकर व अपनी बहन के यहां घूमकर लौट रहे पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना कपिल फर्रुखाबाद के बबूलपुर मिस्तानी निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी नीलम के साथ गुणामई थाना नयागांव में दवाई लेने के लिए आए थे जहां से अनिल कुमार अपनी बहन तोसइया थाना जसरथपुर निवासी के यहाँ गए थे।
बहन के घर से लौटते समय थाना जसरथपुर क्षेत्र के सरोंठ पिजरी के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे अनिल कुमार की पत्नी नीलम की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही साथ ही अनिल कुमार के भी हल्की-फुल्की चोटे आ गई।
स्थानीय लोगों की मदद से अनिल कुमार अपनी पत्नी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए यहां डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दिया। मौके पर ही थाना पुलिस पहुंच गई थाना पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश