लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

संतकबीरनगर। लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 में लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण जनपद स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा एच0आर0पी0जी0 कॉलेज खलीलाबाद के 20 कमरों में दो पालियों में दिया गया। प्रत्येक पाली में 612-612 कार्मिकों का प्रशिक्षण निर्धारित है, आज प्रथम पाली में 07 एवं दूसरी पाली में 08 कार्मिक अनुपस्थित रहें, जिनकी सूचना संबंधित विभाग को भेजी जा रही है साथ ही इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इन सभी कार्मिकों को 09 मई को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना होगा। इसी प्रकार मतदान प्रक्रिया एवम ई0वी0एम संचालन की आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में 41 जबकि दूसरी पाली में 34 लोग असफल रहे, जिनको पुनः 09 मई 2024 का प्रशिक्षण लेना होगा। साथ ही इनकी सूचना संबंधित कार्यालय को भेज दी गयी है। प्रशिक्षण के निर्धारित समय प्रातः 9.30 बजे एवम अपराह्न 2.30 बजे के बाद आने वाले कार्मिकों भी पुनः 09 मई 2024 को प्रशिक्षण लेना होगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 प्रेक्षक (सामाान्य) श्री जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0) द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक मार्ग दर्शन दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया है कि समस्त कार्मिक अपने प्रशिक्षण तिथि एवं पाली के अनुसार समय से प्रतिभाग करें एवं समस्त प्रक्रिया का ठीक प्रकार से संचालित कर भली-भांति जान व समझ लें। साथ ही प्रशिक्षण परीक्षा को भी उचित प्रकार से दें। विलंब से आने वाले, अनुपस्थित, परीक्षा में असफल कार्मिकों को पुनः 09 मई 2024 को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना होगा। आज दो पालियों में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने की गुणवत्ता परीक्षा से गुजरना पड़ा। दोनो पालियों में आज परीक्षा के उपरांत 75 कार्मिक अनुत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें पुनः प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। सूची विभागवार कार्यालयाध्यक्ष भेज दी गई है। इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!