कोंच जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरसेना में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा वही राम भक्तों ने डीजे की धुन पर जमकर लगाए ठुमके पूरा गांव भगवा रंग में रंगा हुआ था जगह-जगह लगाए जा रहे हैं जय श्री राम के नारे मंदिरों में भी अखंड रामायण भजन संध्या आदि कार्यक्रम लगातार गांव में चल रहा है वही गांव के एक समाधि स्थल पर इस शोभायात्रा का समापन किया गया वहां पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया इस मौके पर मौजूद माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह शीलू पडरी देवेन्द्र सिंह देवू प्रधान चमरसेना वीरेन्द्र पटेल विकास पटेल धर्मेन्द्र पटेल कमलेश पटेल मोहित पटेल ऋषभ पटेल मनोहर सिंह मयंक सिंह सोरभ सिंह बी के विपिन नाहर राममोहन सिंह राहुल कुमार आदि ग्राम वासियों मौजूद रहे।