स्वाट/सर्विलांस एवं थाना मटेरा पुलिस की संयुक्त टीम के प्रयास से लूट की घटना का खुलासा, लूटी गयी धनराशि बरामद 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

नवयुग समाचार

बहराइच
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराधियो की गिरफ्तारी व दिनांक 27.05.2024 को थाना मटेरा क्षेत्र से बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही महिला से 02 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा लूट की घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत अभियोग के सफल अनावरण तथा घटना कारित करने वालों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा० पवित्र मोहन त्रिपाठी* व *क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय* के कुशल निर्देशन व *प्रभारी निरीक्षक परमानन्द तिवारी के नेतृत्व में स्वाट टीम व थाना मटेरा पुलिस* द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए, लूटी गयी धनराशि, लूट के पैसे से खरीदी गयी एक अदद एनड्रायड मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल की बरामदगी करते हुए घटना मे कारित करनें वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 27-05-2024 की दिन मे वादिनी चन्दा पत्नी हैदर हुसैन निवासिंनी ग्राम एकघरवा दा0 पडरी तारा थाना मटेरा जनपद इण्डियन बैंक शाखा लालपुर शिवपुर से पैसे निकाल कर घर वापस जा रही थी । वादिनी चन्दा अपने गांव मे पहुचने पर दिन मे समय करीब 01.00- 02.00 बजे के मध्य 02 अज्ञात बाइक सवार युवको द्वारा 60,000/ रुपये नगद, पासबुक व आधार कार्ड छीन ले गये ।

उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेकर वादिनी द्वारा दिये गये लिखित सूचना के आधार पर थाना मटेरा जनपद बहराइच मे मु0अ0सं0 128/2024 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम 02 अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना के शीघ्र अनावरण व घटना कारित करनें वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम सहित अन्य टीमे लगायी गयी थी ।

पूछताछ का विवरण – उपरोक्त घटना घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ मे बताया गया कि हम लोगो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए, बैंक से अकेले पैसे निकालनें वाली महिला की रेकी किये, उस महिला के बैंक से निकलने के बाद उसका पीछा कर महिला से पैसे छीन लिये थे और उसी पैसे मे से हम लोग 11,500/- रुपये की मोबाइल फोन खरीदे थे, । गिरफ्तार अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 392/411 भा0द0वि0 मे माननीय न्यायालय रवाना किया ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय-
स्थान-करनिया बहबोलिया मार्ग, शंकरपुर
दिनांक 01.06.2024 समय 05.30 बजे प्रातः

बरामदगी का विवरण-
1. नकद-37,500/-
2. लूट के पैसे से खरीदी गयी एक अदद रेडमी मोबाइल
3. घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल हीरो सीडी डीलक्स UP 40 BD 1653
अभियुक्त का नाम व पता-
1- जमाल पुत्र हसन खान निवासी ग्राम शंकरपुर थाना रिसिया जनपद बहराइच।
2- आरिफ पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम रामपुर बरई थाना रिसिया जनपद बहराइच।

अनावरित अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 128/2024 धारा 392 भादवि0 थाना मटेरा जनपद बहराइच ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. निरीक्षक परमानन्द तिवारी प्र0नि0 मटेरा जनपद बहराइच ।
2. उ0नि0 अनुज त्रिपाठी प्रभारी एसओजी टीम जनपद बहराइच।
3. उ0नि0 ब्रजभान यादव थाना मटेरा जनपद बहराइच।
4. उ0नि0 दयाराम सरोज थाना मटेरा जनपद बहराइच।
5. हे०का० राजू सिंह सर्विलांस सेल जनपद बहराइच।
6. हे०का० अनंत यादव एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच।
7. हे०का० करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल जनपद बहराइच।
8. हे0का0 रविशंकर पाण्डेय एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच।
9. हे०का० विनय कन्नोजिया एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच।
10. हे0का0 महेन्द्र यादव थाना मटेरा जनपद बहराइच।
11. का० आदर्श भट्ट एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच।
12. का० नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल जनपद बहराइच।
13. कां0 देवेन्द्र मिश्रा एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच।
14. का० आनंद उपाध्याय सर्विलांस सेल जनपद बहराइच।
15. का० नितिन अग्निहोत्री एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच।
16. का0 अतुल कुमार पाण्डेय थाना मटेरा जनपद बहराइच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!