DTO धनञ्जय कुमार व ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से प्रशिक्षित; स्वयंसेवक राहगीरों को करेंगे जागरूक।

जमशेदपुर। जिला परिवहन पदाधिकारी धनञ्जय कुमार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 नेहरु युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, जिला प्रशासन जमशेदपुर परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से प्रारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह में नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को प्रशिक्षित कर उन्हें शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों में तैनाती की गयी है।

उक्त कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नेहरु युवा केंद्र जमशेदपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आशीष जैन द्वारा किया गया। तत्पश्चात ट्रैफिक डी.एस.पी. अनिमेष कुमार गुप्ता एवं जिला सड़क सुरक्षा मेनेजर प्रकाश गिरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रमुख चौराहे “बिष्टुपुर थाना, जुगसलाई थाना आदि में 5-5 स्वयंसेवको को ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन में लगाया गया है।

उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन प्रकाश गिरी एवं नेहरु युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम के आशीष जैन, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक द्वारा किया गया साथ ही स्वयंसेवक डोबो चकिया, धरनी सिंह के साथ 25 युवा; मेरा भारत की टी-शर्ट एवं कैप सड़क सुरक्षा सप्ताह में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *