परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 7 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया

उरई(जालौन)।महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में शामिल उ0नि0 पूनम यादव प्रभारी महिला परिवार परामर्श केन्द्र ,उ0नि0 रानी देवी, म0का0 1202 उर्मिला देवी ,विनोद पाठक,मंजू रानी,मो0नसीम खांन, भानु प्रकाश लाक्षाकार 8. अन्जू शर्मा,राजेश कुमार शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है। इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिगं कर समझा बुझा कर बिखरने से बचाया गया ।
परिवार परामर्श केन्द्र में आये मामलों में से सात मामलों का आपसी सहमति पर समझौता कराया गया।जिसमें पहले मामले श्री मती शिवकान्ती पत्नी जितेन्द्र सिंह निवासी लहारिया पुरवा थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता हुआ। दूसरे मामले में श्री मती वर्षा पत्नी सुनील निवासी मुहल्ला खुशीपुरा जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता हुआ। श्री मती अर्चना प्रजापति पत्नी सुबोध निवासी मुहल्ला चुर्खीवाल थाना जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता हुआ।
चौथे मामले में श्री मती मोनम पत्नी आशू सविता निवासी मुहल्ला मातापुरा उरई थाना कोतवासी उरई जनपद-जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता हुआ। पांचवें मामले में श्री मती नीतू पत्नी विवेक कुमार निवासी ईटो थाना गोहन जनपद-जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता हुआ।
छठवें मामले में श्री मती महजवी पत्नी नफीस अहमद निवासी मुहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना कोंच जनपद-जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता हुआ।सातवें मामले में श्री मती रीता पत्नी सुनील पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम छप्पार थाना समथर जनपद-झांसी का पति-पत्नी के विवाद में समझौता हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *