बहराइच
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा
दिनांक 28.11.2024 को अपहरण के अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त समीउल्ला पुत्र अतिउल्ला उर्फ जोधे निवासी ग्राम मेढ़किया पौण्डा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपिया बैराज के पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.11.2024 को अभियुक्त समीउल्ला पुत्र अतिउल्ला उर्फ जोधे निवासी ग्राम मेढ़किया पौण्डा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच द्वारा अपने गांव की लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिस पर अपह्ता की चाची द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 600/24 धारा 137(2) /351(3)/352 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । विवेचना से उक्त अभियोग में धारा 87 बीएनएस की बढ़ोत्तरी किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
समीउल्ला पुत्र अतिउल्ला उर्फ जोधे निवासी ग्राम मेढ़किया पौण्डा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष ।
गिरफ्तारी टीमः
1.उ0नि0 अजय प्रताप यादव
2.का0 विवेक सिंह
3.म0का0 शालिनी