बहराइच
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों के अनुपालन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने और अपराध की रोकथाम हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बहराइच रामानंद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी पयागपुर जनपद बहराइच हीरालाल कनौजिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह थाना रिसिया जनपद बहराइच के द्वारा टीम गठित कर दिनांक 05.04.2024 को पीडिता की बरामदगी व अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय रवाना किय गया ।
नाम पता अभियुक्त……..
1.दिनेश पुत्र अमरनाथ नि0 मंगलपुरवा दा0 चहलवा थाना सुजौली जनपद बहराइच
मु0अ0सं0– 87/24 धारा 363,366 भादवि थाना रिसिया बहराइच
दिनाक घटना व दिनाक सूचना 04.4.24 , 05.04.24
गिरफ्तारी समय व स्थान ……….थाना सुजौली जनपद बहराइच से, समय 13.40 बजे
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
उ0नि0 राजेश कुमार
का0 विजय कुमार
म0का0 दिव्या गुप्ता