महिला से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का आरोपी गिरफ्तार

संतकबीरनगर। जनपद में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बखिरा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म, जबरन गर्भपात और मारपीट के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र बीजू निवासी नन्दौर, थाना बखिरा के रूप में हुई है।
11 सितंबर 2025 को पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने महिलाओं के प्रति अपराधों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी धर्मेन्द्र को आज, 6 अक्टूबर 2025 को ग्राम परसोहिया नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!