एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ उठाई कार्यवाही की मांग
उरई (जालौन)।जनपद जालौन थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम मघापुर निवासी अन्नू देवी पत्नी प्रदीप कुमार
ने आज सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उहका पति प्रदीप कुमार मजदूरी करने बाहर जाता हैं। यह भी बताया कि गांव के ही निवासी रविन्द्र चौधरी पुत्र लक्ष्मण 20 जनवरी 24 को लगभग समय सुबह 11 बजे हमारे घर में घुस आया और मेरी पुत्री काल्पनिक नाम रेनू देवी उम्र लगभग 15 वर्ष जो कि घर में अकेली थी उपरोक्त व्यक्ति मौका पाकर गलत नियत से अश्लील हरकते करने लगा । जिस पर मेरी पुत्री ने अपत्ति जताई तो उक्त व्यक्ति ने वीडियो वाइरल न करने की और जिन्दगी खराब करने की धमकी देने लगा। उपरोक्त व्यक्ति लगभग 1 महीने से पुत्री को गलत नियत से पीछा करता था और गलत हरकते करता और हमारा घर खुला होने पर अपनी बगल की छत से मोबाइल से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की धमकी देता था।पीड़ित महिला ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत सिरसाकलार थाने में की दरोगा अरविन्द यादव द्वारा विपक्ष से मिलकर धमकी कि
अगर शिकायत की तो तुम्हारे पति को जेल भेज देगें।महिला का आरोप है कि 28 जनवरी को पुनः शिकायती पत्र थाने में दिया इसके बाद कोई कार्यवाही आरोपी के खिलाफ नहीं की गयी।पीड़ित महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।