जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
तेंदूखेड़ा थाने की अंतर्गत :- नगर परिषद तेंदूखेड़ा वार्ड क्रमांक 1 2 3 केवट मोहल्ला का मामला है एवं भाई वार्ड में कुछ दबंग लोगों द्वारा कच्ची शराब के साथ कलारी से शराब लाकर बस्ती में बेचते हैं| शासन प्रशासन से कहना है की रहे शराब माफिया कार्यवाही की जाए एवं जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह पहुंचे थे तेंदूखेड़ा महिलाओं की परेशानी सुनने के लिए शराब से परेशान महिलाओ से मिलने।मामला तेंदूखेड़ा थाना अन्तर्गत नगर परिषद् तेंदूखेड़ा के वॉर्ड क्र 1,2,3 केवट मुहल्ला का है।बही वार्ड के कुछ लोगों द्वारा कच्ची शराब के साथ कलारी से शराब लाकर बस्ती में बेचते है।जिससे परेशान होकर रात करीब 9 बजे तेंदूखेड़ा थाना पहुंच गई।
क़रीब 1 घंटे इंतजार के बाद थाना प्रभारी खान मैडम ने आश्वासन दिया कि कल शराब बेचने बालों पर कार्यवाही की जाएगी।बही दूसरे दिन पुलिस ने शराब बेचने वाले 2 व्यक्तियों पर कार्यवाही की।बही भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह ने शराब से परेशान महिलाओ की समस्या को जानकर शराब बंद करवाने के लिए संगठन द्वारा सहयोग करने की बात कही। महिलाओं की मांगे पूरी की जाए एवं शराब बंद की जाए |व शराब बंद नहीं की गई तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी धरना प्रदर्शित करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी|