महिला किसान दिवस का हुआ आयोजन


संतकबीरनगर। आज कृषि भवन सभागार में महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल द्वारा अचार, मुरब्बा, जैम, जेली एवं अन्य उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शिवकुमार वर्मा ने पशुओं के रखरखाव एवं पशुओं में टीकाकरण की जानकारी दी। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उबैदुल्लाह ने सरकारी क्रय केन्द्र पर धान खरीद के बारे में जानकारी दी। कृषक उत्पादक संगठन से श्री हरकेश चौधरी द्वारा ऑर्गेनिक खेती के बारे में एवं एफपीओ के सदस्य श्रीमती रवित्री देवी ने गोबर से खाद तैयार करने के बारे में जानकारी साझा की साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती तारा देवी, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती दुर्गावती, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती पुष्प लता देवी द्वारा अपनी अपनी जानकारियां एवं जैविक खाद व अन्य उत्पाद के बारे में जानकारी दी।
जिला कृषि अधिकारी पी सी विश्वकर्मा व जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक चौधरी के द्वारा विभाग में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा श्रीमती रवित्री देवी एवं श्रीमती शांति देवी को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *