महिलाओं ने लावारिश शवों को दिया कंधा

शिव शंकर/नवयुग समाचार

कानपुर नगर: समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा लावारिश शवों को ससम्मान कन्धादान के पांच दिवसीय अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पोस्टर्माअम हाउस में बौद्ध समुदाय द्वारा कन्धान किया गया, जिसमें बौद्ध धम्म की महिलाओं ने बढचढ कर अपनी भागीदारी निभाई।

लावारिश लाशो को सम्मान पूर्वक उनका अंतिम संस्कार हो सके इसके लिए समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा बीते कई वर्षो से प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को कन्धान के समय बडी संख्या में उपस्थित महिलाओं व गणमान्यजनों की उपस्थित में पंचशील व त्रिशहरण का पाठ कर दिवंगतो की आत्म शांति हेतु प्रार्थना की गयी। यह अभियान समिति के सचिव व प्रबन्ध धनीराम पैंथर द्वारा चलाया जाता है जिनका उददेश्य है

न कोई लावारिश पैदा हुआ न कोई लावारिश मरेगा। धनीराम ने बताया कि अभी तक 15500 से अधिक लावारिस शवों को अंतिम संस्कार ससम्मान कराया जा चुका है।उन्होने आम जनमानस से अपील की कि हमें कफन दे,ं चादर दें, बांस दे, पन्नी दें और यह भी न दे सकें तो लावारिश शवों को कन्धा देकर उन्हे अतिंम मंजिल तक पहुंचाने में मदद करे। इस दौरान बडी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने लावारिश शवों को कंधा देकर समाज को संदेश देने का काम किया साथ ही सभी ने इस मानवादी मुहिम की सराहना की। आखिरी गन्तव्य पर महिलाओं ने मुखाग्नि भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!