मिशन शक्ति,महिलाओं की सुरक्षा,संरक्षा,और सशक्तिकरण के लिए रात-दिन एक कर रहीं महिला उप निरीक्षक रचना सिंह

नवयुग समाचार

रामगांव बहराइच:- रामगांव थानें में तैनात महिला उप निरीक्षक सुश्री रचना सिंह ने ग्राम पंचायत रामगांव के मजरा मुंशी पुरवा में रात्रि में पहुच कर मॉ दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुचकर,महिलाओं और बालिकाओ को उनकी सुरक्षा,संरक्षा,और सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया,और अपना परिचय देते हुए उपस्थित जन महिला समूह से आह्वान किया कि मिशन शक्ति के बारे में बताया कि यह

एक ब्यापक अभियान है जिसके अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओ के प्रति अपराधों की रोकथाम के लिए चलाया गया एक अभियान है।यदि किसी बालिका या महिला पे किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका उपपन्न होती है तो आप लोग फोन कॉल के माध्यम से मुझे तत्काल अवगत कराएं,मैं जितनी जल्दी हो सकती है उतनी जल्दी आपकी सेवा में सदैव तत्पर मिलूंगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!