मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूरों को ऑटो रुकबा कर मारपीट कर लूटा।

दीपावली पर दिल्ली से लौट कर ऑटो से गांव जा रहे थे मजदूर।

जलेसर। दिल्ली से मजदूरी कर लौट रहे दलित समुदाय के पांच लोगों को नामजद आरोपियों द्वारा सरेराह ऑटो रोक लिया गया। दीपावली के त्यौहार पर घर जा रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की गई। पीड़ित मजदूरों द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज नही किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव पधैरा निवासी कुलदीप जाटव पुत्र मलिखान, सूर्यकांत जाटव तहसीलदार, राजेंद्र पुत्र नेत्रपाल, दिनेश पुत्र दाताराम शुक्रवार की शाम दिल्ली से मजदूरी कर लौट रहे थे। यह सभी आगरा से एक ऑटो में बैठकर गांव पधैरा आ रहे थे। आरोप है कि तभी रास्ते में आरोपी मनोज यादव पुत्र रामवीर, सचिन यादव पुत्र रामवीर, मनोज यादव पुत्र नोनिहाल सिंह, भिखारी यादव पुत्र नामालूम, रवि यादव पुत्र नामालूम, शिवा पुत्र सूर्यकांत निवासीगण गांव रनोसा थाना जलेसर तथा आकाश यादव पुत्र नामालूम निवासी नगला सती एवं सुनील उर्फ हाथी पुत्र मुन्नालाल नट निवासी सराय नीम ने गांव सरायनीम और मुकुटपुर नहर के बीच औटो को जबरन रुकवा लिया तथा लाठी डण्डे एवं धारदार हथियारों से मारपीट का लहूलूहान कर दिया। तथा कुलदीप की जेब में रखे 13700 रुपये, सूर्यकांत के पास रखे ₹17000, राजेंद्र के पास रखे हुए ₹11000 तथा दिनेश कुमार के पास के ₹40000 के साथ-साथ ड्राइवर सोनू के पास रखे ₹700 लूट लिए गये।चीखपुकार सुन जब ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित मजदूरों द्वारा घटना की सूचना जलेसर पहुंचकर कोतवाली पुलिस को देते हुए अभियोग दर्ज किये जाने हेतु एक लिखित तहरीर भी कोतवाली पुलिस को दी गयी।
खबर लिखे जाने तक घटना का अभियोग दर्ज नही हो सका था।

वही प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र ने बताया कि दौनो पक्षो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। और मारपीट हो गयी थी। जिसमें कुछ लोगो के चोटें आईं हैं।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *