छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने की दी जानकारी
संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदूपार में शुक्रवार को डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन साइबर क्राइम आलोक सोनी, थाना अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं सोशल मीडिया सेल की अगवाई में किया गया। साइबर थाना प्रभारी आलोक सोनी ने उपस्थित छात्र एवं शिक्षकों को बताया कि वॉरियर्स का कार्य अफवाहों को रोकना, अफवाहों को खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनका खंडन करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर न करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना आदि के बारे में जानकारी दी गयी । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ‘डिजिटल वारियर्स (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉलेज के छात्रों का एक नेटवर्क) साइबर अपराध के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे, भ्रामक खबरों का मुकाबला करेंगे । आम नागरिकों को साइबर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित करेंगे और पुलिस के सराहनीय कार्यों और अभियानों का प्रचार करेंगे । यूपी पुलिस की इस नई पहल का उद्देश्य स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को फर्जी खबरों पर अंकुश लगाना और साइबर खतरों की पहचान करने और उनका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित करना है ।