विश्व विख्यात आचार्य मनोज अवस्थी ने अपने मुखार बिंदु से सुनाई श्री राम कथा,भाव विभोर हुए भक्त,भारत मिलाप,और निषाद राज मिलन की सुनाई कथा

हजारों की संख्या में कथा सुनने वाले लोग हुए भावविभोर


अलीगंज कस्बे में कायमगंज रोड पर स्थित रघुनाथ भवन में अंतराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य मनोज अवस्थी के मुखारविंद से प्रभु श्री राम कथा का भव्य आयोजन चल रहा है। प्रभु श्री राम कथा आयोजन का आज सातवां दिन है। कथा के सातवें दिन आचार्य मनोज अवस्थी ने भगवान श्री राम और भरत मिलाप,निषादराज मिलाप की कथा सुनाई।

आचार्य मनोज अवस्थी के मुखारविंद से कथा सुन प्रांगण में मौजूद लोग भाव विभोर हो गए। हजारों की संख्या में लोग अलीगंज नगर के कथा सुनने पहुंचे थे जिसमें सैकड़ो महिलाएं पुरुष और बच्चे शामिल रहे। प्रमुख समाज से भी बंटी ठाकुर इस कथा का आयोजन करवा रहे हैं। हर वर्ष की बात इस वर्ष भी भाव प्रभु श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है।

आचार्य मनोज अवस्थी ने जब भारत मिलाप और भगवान श्री राम की कथा सुनाई तो प्रांगण में मौजूद लोग कथा सुनने में मंत्र मुक्त हो गए और भगवान श्री राम के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रण किया।कथा सुनने नगर के सैकड़ो संभ्रांत व्यक्ति भी पहुंचे थे। कथा के समापन के बाद प्रभु श्री राम की आरती की गई और समापन हुआ।

रविवार को प्रातः 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी ने नगर वासियों से प्रभात फेरी में हिस्सा लेने की अपील की है।

कथा सुनने पहुंचे लोगों में आमोद आर्य प्रमुख समाजसेवी, सूर्यकांत गुप्ता बीजेपीनेता, वीरेंद्र चौहान भाजपा नेता, मेहरुन्निसा भाजपा नेत्री, आशीष राजपूत भाजपा नेत्री, सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

04:00