
संतकबीरनगर।सांथा ब्लाक क्षेत्र के सेंवहा चौबे गांव में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में बुधवार की देर शाम अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से दीप यज्ञ का आयोजन किया गया।जहां अखिल विश्व गायत्री परिवार की टीम द्वारा गायत्री मंत्र के साथ यज्ञ को प्रारंभ करते हुए मानव कल्याण व विश्व कल्याण के लिए माता गायत्री से प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम के दौरान गायत्री महामंत्र व यज्ञ का महत्व बताते हुए सभी की सदबुद्धि की कामना की गई तथा राष्ट्र के समुन्नत के लिए गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र की भावनात्मक आहुतियां प्रदान कर दीप यज्ञ को संपन्न किया गया।कार्यक्रम को आचार्य राज मणि शर्मा,हरिराम राय और गिरिजेश पति त्रिपाठी द्वारा पूज्य गुरुदेव युग ऋषि, वेद मूर्ति,तपोनिष्ठ,गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी के सूक्ष्म उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य रूप से इंदल चौधरी,रामकिशु न चौधरी,देवेंद्र प्रताप यादव सहित गांव एवम् क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।