नवरात्रि प्रथम दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना

कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों के मंदिरों में उमडी भक्तों की भीड़

अलीगंज। चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो गया। प्रथम दिन श्रद्वालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की तथा उपवास रखकर मनोकामनाएं मांगी। इस मौके पर जहां लोगों ने घरों में मां को विराजमान किया वहीं मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिरों में भक्तों की कतारें देखने के लिए मिली।

हिन्दू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व रहता है। लगातार नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व पर श्रद्वालु धार्मिक आयोजन करते है। रविवार को नवरात्रि के प्रथम मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करने को मंदिरों में श्रद्वालुओं की भीड उमडी। लोगों ने घरों में मां की मूर्ति पधांरी तथा पूजन किया। नगर के माता काली मंदिर, सुम्मेर चन्द्र स्थित शिव मंदिर, माता गमा देवी मंदिर, माता शीतला देवी मंदिर, ग्राम किनौडी खैराबाद स्थित जाहर वाई माता के मंदिर के अलावा सभी देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।

माता काली मंदिर पर पूरे नवरात्रि पर विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिर के मुख्य संयोजक दिनेश चन्द्र गुप्ता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष बृजेश गुप्ता राजू ने बताया कि मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर पर प्रतिदिन यज्ञ, दोपहर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है तथा 6 अप्रैल को माता का जगराता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कासगंज की डॉली आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा माता की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *