बौरब्यास में कुश्ती-दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

संतकबीरनगर।ग्रामीण खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए मेहदावल तहसील के ग्राम पंचायत बौरब्यास में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनोद कुमार पांडेय एवं चौकी प्रभारी बौरब्यास ने फीता काट कर किया।


कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद सहित अन्य जनपद के पहलवानों ने भाग लिया।
कुश्ती प्रतियोगिता में सत्यम ने महेंद्र पहलवान को पटकनी देकर कुश्ती के विजेता रहे। सोहन पहलवान नीरज पहलवान को पटखनी दी मुलायम पहलवान सरफरा का दबदबा देखने को मिला दर्शक पहलवानों के करतब देखकर जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में आए अतिथियों व पहलवानों का अभिवादन आयोजन समिति की ओर से गोरखनाथ राय व रेफरी का कार्य प्रमोद पांडेय एवं राजेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर विश्वबंधु पांडेय, केशव यादव, हरिराम राय, नागेश्वर साहनी, सोनू मिश्रा, हीरा राव, गंगाधर राय राय ,अवतार ,नंदा साहनी, मिलाई चौरसिया, विवेक मिश्रा, रामदेव वर्मा ,आशीष पांडेय ,पवन पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *