एटा नगर कोतवाल के कारनामें
एटा। सूवे में सन्त सरकार और शासन में राजीव कृष्ण भले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुडौल और पुलिस की साख बनाने के हेतु प्रयासरत हो लेकिन जनपद एटा की कोतवाली नगर के कोतवाल के कारनामें वर्दी की शाख पर जैसे बट्टा लगाती प्रतीत होती हैं, स्थिति कुछ ऐसी हैं कि नगर की कानून एवं शांति सुरक्षा व्वयस्था सम्हालने की जिम्मेदारी सम्हालने के बजाय कोतवाल सहाब मनमानी करने में लगे हुये, जिसके ताजा नमूना हैं, एटा के पीड़ित पत्रकार जो दबंगों के साथ अब नगर कोतवाल से भी पीड़ित हैं।

बरहाल नगर कोतवाल के कारनामों की फजीहत शोसल मीडिया में जमकर होने लगी हैं, मामले ANB न्यूज चैनल के पत्रकार करन प्रताप और भारत समाचार के कैमरामैन हिमांशू तिवारी पर हुये जानलेवा हमले का मामला हो जिसमें कोतवाल महोदय मनमानी करने में लगे हैं। लेकिन विषय तो ये हैं कि ये मामले मात्र बानगी हैं अन्यथा आम मामलों की निष्पक्षता से जाँच कर सच्चाई खंगाली जाये तो कोतवाल सहाब को अपने मनमाने कारनामों पर पर्दा डालना मुश्किल हो जायेगा । हालांकि पत्रकारों के साथ की जा रही इस मनमानी से पत्रकारों में उबाल हैं …
इस सम्बंध में शेष खबर का खुलासा करेगा आपका अपना राष्ट्रहित में सच्चाई को समर्पित दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश