लघु उद्योग कर आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं: डॉ मनेंद्र मेहता

डॉ इंद्रजीत सिंह कॉलेज अकलतरा में उद्यम कार्यशाला का आयोजन

अकलतरा, जांजगीर चांपा। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (शिक्षोदय संस्थान) के डॉ इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के तहत एक दिवसीय उद्यम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उद्यमी जागरूकता पर गहन विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वयं का उद्योग आरम्भ कर आत्मनिर्भर बनने को जागरूक किया गया।

इसी संदर्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनेंद्र मेहता ने छात्र छात्राओं से कहा कि आप जागरूक होकर लघु उद्योग के क्षेत्र में जाकर आत्मनिर्भर बनकर देश को सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों का आव्हान किया कि हर वक़्त मौके की तलाश करते रहें और उनसे फायदा उठाने का प्रयास करें। उन्होंने बच्चों की प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समय अनमोल है इसे व्यर्थ न जाने दें। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष संध्या चंद्रसेन ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हर कोई नौकरी करने लगे तो व्यापार कौन करेगा।

विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की ट्यूटर मनीषा सैमुएल ने विस्तार से विद्यार्थियों को उद्यम के विषय में जानकारी प्रदान की। यह भी बताया कि उद्यम पंजीयन कैसे किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक जेएन कुर्रे, डॉ उपेंद्र वर्मा, वंदना राठौर,, डॉ ऋचा राठौर एवं सुनील साहू के साथ ही बिलासपुर से आए विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल, मानसी सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *