हजारा नहर पुल से युवक ने लगाई छलांग, मौत

एटा।आगरा रोड स्थित जावड़ा पुल से हजारा नहर में कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। खबर मिली तो घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।

मंगलवार की सुबह एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने घरवालों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर घरवाले रोते बिलखते पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले जानकारी की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जाबड़ा गांव गांव स्थित हजारा नहर पुल से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 45 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी नगला बाचा, थाना रिजोर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि गृह कलह के चलते युवक नें हजार नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। स्थानीय गोताखोरों ने युवक को नहर से जब तक बाहर निकाला, तब तक सांसें थम चुकी थीं।

जाबड़ा पुलिस चौकी प्रभारी मुकुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने युवक की पहचान की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *